
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोरोना के मामलों (cases of corona) में कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4,044 नए मामले आए है। इसके साथ ही 25 और लोगों की मौत हुआ है। वहीं, संक्रमण दर घटकर 8.60 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 18,19,332 कोरोना से संक्रमित हो चुके है, जबकि मृतक संख्या 25,769 हो गई है। एक दिन पहले कुल 47,042 नमूनों की जांच की गई।
आपको बता दें कि दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 4,291 नए मामले आए थे और 34 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, संक्रमण दर 9.56 प्रतिशत दर्ज की गई थी। बुधवार को 7,498 मामले आए थे और संक्रमण दर 10.59 प्रतिशत थी। दिल्ली में 13 जनवरी को सबसे ज्यादा 28,867 मामले आने के बाद रोजाना के मामलों में कमी आने लगी। महामारी की मौजूदा लहर के दौरान 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत पर पहुँच गई थी।