
देश में कोरोना (corona) के चलते स्कूल बंद (school closed) कर दिए थे। अब इन स्कूलों को फिर से खुलने का इंतजार है। इनके बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमण (corona infection) की रफ्तार घट रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने 31 जनवरी के बाद सभी स्कूल खुलने के संकेत दिए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शुक्रवार को राजगढ़ में बूथ विस्तार कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे थे। यहां सीएम ने कहा कि 31 जनवरी के पहले प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। हालात देखते हुए निर्णय लिया जाएगा। कोरोना के चलते हमारे बच्चों की पढ़ाई को हो रहे नुकसान को देखते हुए स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जा सकता है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,763 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही 5 लोगों की मौत हुई है।