
पंजाब की अगले महीने 117 विधानसभा सीटों पर तदान (Punjab Election) होने हैं। इस बीच अब खबर आ रही है कि पंजाब में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (India-Pakistan Border) पर गुरदासपुर के चंदू वडाला पोस्ट के नजदीक नशा तस्करों और सीमा सुरक्षा बल (BSF) जवानों में आज सुबह बड़ी मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक सिपाही घायल भी हुआ है, जिसे अमृतसर के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जवानों को घटनास्थल से 47 किलो हेरोइन (Heroine), हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। जवानों ने जो हेरोइन बरामद की है, उसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, आज तड़के 5:15 बजे सीमा पर हलचल देखकर वहां तैनात बीएसएफ जवानोंं ने जाँच शुरू कर दी और भारत की सीमा में घुस रहे लोगों को रुकने को कहा। इस पर घुसपैठियों ने गोलीबारी कर दी। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने भी कई राउंड फायर किए, जिसकी वजह से काफी देर तक दोनोंं पक्षाें में मुठभेड़ हुई। फिलहाल डीआइजी बीएसएफ प्रभाकर जोशी का कहना है कि पूरी घटना की जांच की जा रही है।