
अगले महीने पंजाब में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने वाले है। जिसके लिए बीजेपी (BJP), पंजाब लोक कांग्रेस और संयुक्त अकाली दल-ढिंढसा (Punjab Lok Congress and United Akali Dal-Dhindsa) में सीटों का बंटवारे की घोषणा कर दी गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) ने ऐलान करते हुए कहा है कि पंजाब में बीजेपी 65 और पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इसका ऐलान जेपी नड्डा ने आज किया है। उन्होंने यह कहा है कि पंजाब में एनडीए गठबंधन जो हुआ है उसमें भाजपा, पंजाब लोक कांग्रेस और संयुक्त अकाली दल-ढिंढसा, हम सब मिलकर पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा 65 सीटों पर, पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीटों पर और 15 सीटों पर संयुक्त अकाली दल-ढिंढसा चुनाव लड़ेंगे।