25 जनवरी से बंद रहेंगे मेट्रो के पार्किंग लॉट

कड़ी सुरक्षा को लेकर गणतंत्र दिवस (Republic day) के मौके पर खास इंतजाम किए है। दिल्ली के बार्डरों (borders) पर भी लगातार वाहनों की चेकिंग कर दिल्ली में एंट्री मिल पा रही है। साथ ही गणतंत्र दिवस पर कोरोना के नियमों का पालन करने पर जोर दिया जा रहा है। इस कड़ी सुरक्षा में दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने भी बड़ा फैसला लिया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से सभी मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग बंद रहेगी। मेट्रो स्टेशनों (metro stations) की पार्किंग 32 घंटे के लिए बंद रहेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कहा है कि सभी मेट्रो पार्किंग लॉट 25 जनवरी सुबह 6 बजे से लेकर 26 जनवरी दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे। इसके बाद पार्किंग खोल दी जाएंगी। अगर इस दौरान किसी भी यात्री का कोई वाहन खड़ा मिला तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। सिर्फ मेट्रो स्टाफ अपने वाहन यहां पार्क कर सकेंगे लेकिन इसकी जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टर को देनी होगी।