हाथरस में सेल्फी ने ली दो युवक की जान

कल उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस में दो युवक रेलवे ट्रैक (railway track) पर सेल्फी (selfie) लेते वक्त ट्रेन की चपेट में आकर कट गए। इस घटना होते देख आसपास खड़े लोगों में हड़कंप मच गया। इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने एक युवक की शिनाख्त कृष्णा सक्सेना (Krishna Saxena) (20) व नितेश (nitesh) (16) निवासी गली भुर्जियान थाना कोतवाली नगर (Thana Kotwali Nagar) के रूप में हुई। पुलिस ने सूचना दोनों के घरवालों को दी। जिसके बाद वह लोग मौके पर पहुंचे उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुछ दिन पहले ऐसे ही 3 युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हुई थी।