पाकिस्तान के लाहौर में बम विस्फोट

पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर (Lahore) में एक बम विस्फोट (detonate the bombs) हो गया। यह विस्फोट अनारकली बाजार (Anarkali Bazaar) में हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत की पृष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं। अभी तक सूचना मिली है कि बाजार में एक खड़ी एक मोटरसाइकिल में विस्फोट सामग्री रखी हुई थी, जिसपर धमाका हुआ। धमाके के चलते मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज लाहौर के व्यस्ततम इलाका अनारकली बाजार में यह विस्फोट हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की इमारतों के शीशे टूट गए। वहीं आसपास के इलाकों में धमाके के वक्त मौजूद रही गाड़ियों को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।