
अगले महीने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) होने वाले है। इस चुनाव से पहले बीजेपी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका दिया है। अब मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के साढ़ू प्रमोद गुप्ता (Pramod Gupta) और कांग्रेस की पोस्टर गर्ल बनीं प्रियंका मौर्य (Priyanka Maurya) ने बीजेपी में शामिल हो गई है। इससे पहले मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने बीजेपी का दामन थामा था। बीजेपी में आने से पहले प्रमोद गुप्ता ने बड़ा बयान भी दिया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को बंदी बनाया हुआ है। पार्टी में आज उनकी बुरी स्थिति है। उन्होंने यह भी कहा कि सपा में आज अपराधियों और जुआरियों को लाया जा रहा है।
इतना ही नहीं कांग्रेस की पोस्टर गर्ल बनीं प्रियंका मौर्य ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। आपको बता दें कि बीजेपी और सपा में चुनाव से पहले ही शह और मात का खेल जारी है। सपा ने बीजेपी का दामन छोड़कर आए स्वामी प्रसाद मौर्य को जगह दी।