दिल्ली के त्रिलोकपुरी से मिले दो संदिग्ध बैग

देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में एक बार फिर दहलाने के लिए आतंकी साजिशों (terrorist plots) का लगातार खुलासा हो रहा है। आज एक बार फिर दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके (Trilokpuri Localities) से बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ के मेट्रो स्टेशन (Metro station) के पास दो संदिग्ध बैग मिला है। जिसके चलते आस-पास में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी। आपको बता दें कि ये एक हफ्ते के अंदर से दूसरी घटना है। मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए। हालांकि जाँच के बाद बैग से कुछ भी ऐसा नहीं निकला जो नुकसान पहुँचा सके। पुलिस के मुताबिक बैग से एक लैपटॉप और कुछ सामान मिला है। ये सामान जिसका है उससे संपर्क कर लिया गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले गाजीपुर फूल मंडी में ऐसा ही एक संदिग्ध बैग मिला था, जिसके बम निरोधक दस्ते ने आठ फीट गड्ढा कर निष्क्रिय किया था।