बांग्लादेशी की मशहूर अभिनेत्री राइमा इस्लाम शिमू का एक बोरी में मिला शव

बांग्लादेशी (Bangladeshi) की मशहूर अभिनेत्री राइमा इस्लाम शिमू (Raima Islam Shimu) कुछ दिनों पहले लापता हो गई थीं। अब वह मृत पाई गईं है। उनका शव ढाका के केरानीगंज (Keraniganj in Dhaka) में एक पुल के पास एक बोरी में मिला है। पुलिस की जाँच में पता चला कि उस इलाके के स्थानीय लोगों ने सोमवार 17 जनवरी को कदमटोली क्षेत्र के अलीपुर ब्रिज के पास अभिनेत्री का शव देखा और पुलिस स्टेशन को सूचित किया।

पुलिस के मुताबिक, राइमा की निर्मम हत्या की गई है। अभिनेत्री के शरीर पर चोट के कई निशान हैं। हत्या के बाद रविवार को राइमा इस्लाम शिमू का शव बोरे में बांधकर पुल के पास फेंक दिया गया। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सर सलीमुल्लाह मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SSMCH) भेज दिया गया है और इस मामले की पूरी जाँच की जा रही है।