![2](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/01/2-6-696x497.jpg)
अगले महीने उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) में सात चरणों (seven steps) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने जा रहे है। इससे पहले भाषणों से लेकर गानों तक के ‘रंग’ ने पूरा माहौल बना रखा है। इन गानों में दूसरी पार्टियों पर निशाना साधते हुए अपनी पार्टी और इसकी नीतियों की प्रशंसा में कसीदे गढ़े जा रहे हैं। हाल ही में बीजेपी के सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने उत्तर-प्रदेश की सरकार की तारीफ में ‘सब बा’ गाना गाया था। इसी बीच बिहार में ‘का बा’ गाना गाने वाली भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर (Bhojpuri singer Neha Singh Rathore) ने अलग अंदाज में यूपी में गाया है। इस गाने से नेहा ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। नेहा सिंह राठौर के यूपी में ‘का बा’ के व्यंग्य गाने में प्रदेश के रोजगार के साथ-साथ हाथरस की घटना, कोरोना वायरस के बीच गंगा में तैरती लाशों का जिक्र किया है।
इसी के साथ नेहा ने इस गाने को अपने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने इस गोने को शेयर करते हुए लिखा- सवाल उनसे ही पूछा जाएगा जो कुर्सी पर बैठा है। आलोचना उसी की होगी जो सत्ता में है। आप अगर सवाल नहीं पूछेंगे तो हमारे नेताओं और सत्ताधीशों पर आपका कोई नियंत्रण नहीं रह जायेगा। हम सभी भेड़-बकरियों की तरह हांक दिए जाएँगे।