
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) आज दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की पहली इलेक्ट्रिक बस (First Electric Bus) को हरी झंडी दिखा दी है। आज दोपहर 12 बजे डीटीसी (DTC) के इंद्रप्रस्थ डिपो में इलेक्ट्रिक बस का उद्घाटन किया। इस मौके पर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Transport Minister Kailash Gahlot) भी मौजूद रहें। दिल्ली में वायु प्रदूषण से से निपटने के लिए ये बसे चलाई गई हैं। ये प्रोटोटाइप बस इस महीने की शुरुआत में दिल्ली सरकार को मिली थी। इस बस को 27 किलोमीटर लंबे रूट ई-44 आईटीओ, सफरंग, आश्रम के रास्ते प्रगति मैदान से आईपी डिपो तक चलाया जाएगा। बस का निर्माण जेबीएम ऑटो लिमिटेड द्वारा किया गया है।
आपको बता दें कि अगले महीने 50 और ई-बसें डीटीसी के बेड़े में शामिल होने की उम्मीद है, जब बड़े पैमाने पर सार्वजनिक परिवहन के रोल आउट शुरू होगा। दिल्ली सरकार ने 2300 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की योजना बनाई है। इसमें 1300 बसो की खरीद डीटीसी द्वारा की जाएगी। वहीं बाकी 1 हजार बसें कलस्टर योजना के तहत काम करेंगी।