दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में मिला लावारिस बैग

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के गाजीपुर फूल मंडी (Ghazipur Flower Market) में आज सुबह एक लावारिस बैग (unclaimed bag) मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने पर पुलिस को बैग से आईईडी विस्फोटक मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईईडी को बरामद कर उसे खाली जगह पर ले जाकर गड्ढे में दबाकर डिफ्यूज कर दिया गया है। डिफ्यूज के दौरान धुंआ उठने के साथ एक तेज आवाज भी लोगों को सुनाई दी है।

मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना (Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana) ने बताया कि, प्राप्त जानकारी के अनुसार हमें गाजीपुर स्थित फूल मंडी में एक अज्ञात बैग के मिलने की सूचना मिली थी जिसके बाद उस बैग कि पड़ताल करने पर हमेने एर आईईडी बरामद किया है। वहीं पुलिस ने बैग के आसपास के एरिया को खाली कर दिया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।