
उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। योगी सरकार (Yogi Sarkar) के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी (Ayush Minister Dharam Singh Saini) भी बीजेपी को एक बड़ा झटका दे दिया है। जानकारी के मुताबिक धर्म सिंह सैनी ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है। इससे पहले उन्होंने सरकार की ओर से मिले आवास और सिक्योरिटी को वापस कर दिया था। विनय शाक्य ने साफ़ कर दिया है कि वे भी जल्द ही सपा जॉइन कर करने वाले हैं। वे आज स्वामी प्रसाद मौर्य से मिलने पहुंचे हैं।
काफी कयासबाजी के बाद आज धर्म सिंह सैनी ने भी बीजेपी को अलविदा कह दिया है। सैनी भी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बेहद करीबी हैं। हालांकि बुधवार को ही सोशल मीडिया पर धर्म सिंह सैनी का इस्तीफ़ा वायरल होने के बाद उन्होंने कहा था कि स्वामी प्रसाद मौर्य मेरे बड़े भाई हैं और बड़े भाई रहेंगे। उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया, इसकी जानकारी नहीं है। पता चला है कि जो उन्होंने सपा में जाने वालों की सूची दी है, उसमें मेरा भी नाम है, उन्होंने यह मेरे से पूछे बिना किया, जो गलत किया। मैं इसका खंडन करता हूँ। मैं भाजपा में हूँ और भाजपा में ही रहूँगा। आपको बता दें कि अब तक बीजेपी के 9 विधायकों और 3 मंत्रियों ने छोड़ी पार्टी दी है।