
उत्तर प्रदेश में अगले महीने विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election) होने वाले है। इस चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। योगी सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने आपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। कहा जा रहा है कि वह अब सपा में शामिल होंगे। दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने 2017 में भाजपा का दामन थामा था और पडरौना सीट से विधायक बने थे। वह पडरौना सीट (padrauna seat) से लगातार तीन बार से विधायक हैं।
राज्यपाल को संबोधित त्याग पत्र में स्वीमी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya Resigns) ने अपने इस्तीफे के कारणों का उल्लेख किया और कहा कि विपरीत परिस्थितियों और विचारधारा में रहकर उन्होंने अब तक काम किया है। सूत्रों की मानें तो आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी समेत 4 विधायक भी स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ समाजवादी पार्टी में जा सकते हैं।