
देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) से दूसरी मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 45 साल की महिला संक्रमित (female infected) हुई थी। यह महिला ओडिशा की रहने वाली थी। आपको बता दें कि देश में ओमिक्रॉन मरीज (Omicron Patients) की मौत का यह दूसरा मामला है। देश में अब तक 27 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन फैल चुका है। ओमिक्रोन के 4,033 मरीजों में से 1,552 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं।
महाराष्ट्र (Maharashtra) में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 1,216 मामले आए। इसके बाद राजस्थान (Rajasthan) में 529, दिल्ली (Delhi) में 513, कर्नाटक में 441, केरल में 333 और गुजरात में 236 मामले आए। देश में एक दिन में संक्रमण के कुल 1,79,723 नए मामले आए जो 227 दिनों में सबसे अधिक हैं।