कोरोना के चलते सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 शूटिंग हुई रद्द

देश में ओमिक्रोन और कोरोना वायरस मामले तेजी से बढ़ रहे है। जिसके चलते फिल्म निर्माता निर्देशक अपनी फिल्मों की रिलीज डेट पोस्टपोन कर रहे है। ऐसे में फिल्मों की शूटिंग भी प्रभावित हो रही है। खबर आ रही है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यशराज फिल्म्स (YRF) ने सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर 3 (Tiger 3) के शूटिंग शेड्यूल को फिलहाल के लिए रद्द करने का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि ये शूटिंग दिल्ली (Delhi Shoot) में होनी थी और दिल्ली में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा आ रहे है। ऐसे में निर्माता निर्देशक दिल्ली में शूटिंग के शेड्यूल को रद्द कर रहे हैं।

आपको बता दें कि सलमान और कटरीना अपनी फिल्म टाइगर 3 के लिए एक बार फिर से साथ आ रहे हैं। दोनों टाइगर 3 के अहम शूटिंग शेड्यूल के लिए जनवरी के मध्य में नई दिल्ली जा रहे थे, जहाँ फिल्म की अधिकतर शूटिंग होनी थी।