
देश में ओमिक्रॉन (omicron) तेजी से फैल रहा है। 24 घंटों में ओमिक्रॉन के 377 नए मामले सामने आए हैं, जिनसे कि इस नए वेरिएंट के मामलों की संख्या 3,007 हो गया है। वहीं, इससे अब तक 1,199 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। आपको बता दें कि देश में ओमिक्रॉन से एक मौत हो चुकी की है। देश में अब तक 27 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन फैल चुका है। अब तक ओमिक्रॉन के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र और दिल्ली (Maharashtra and Delhi) में आए हैं।
वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वेरिएंट को हल्के में न लेने की चेतावनी दी है। भारत में तीसरी लहर के बीच संगठन ने कहा है कि इस वेरिएंट के गंभीर प्रभाव नहीं दिख रहे हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि यह हल्का है। इससे भी लोगों की जानें जा रही हैं और लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं।