उत्तर-प्रदेश के मैनपुरी स्कूल का नाम बदला

उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मैनपुरी (Mainpuri) के सैनिक स्कूल (military school) का नाम बदल दिया है। अब मैनपुरी के सैनिक स्कूल को शहीद जनरल विपिन रावत सैनिक स्कूल (Shaheed General Bipin Rawat Sainik School) का नाम रखा है। मुख्यमंत्री ने शहीद जनरल रावत को श्रद्धांजलि देते हुए मैनपुरी सैनिक स्कूल का नामकरण उनके नाम पर कर दिया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि इससे युवाओं को जनरल रावत से प्रेरणा मिलेगी।

आपको बता दें कि पिछले दिनों जनरल विपिन रावत हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हो गए थे। विपिन रावत ने अपने कार्यकाल में देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए। उनके सराहनीय योगदान के चलते उन्हें तीनों सेनाओं का दायित्व सौंपा गया था। जनरल विपिन रावत के नाम से भी अब मैनपुरी जनपद की पहचान पूरी दुनिया में होगी। मैनपुरी के आगरा रोड स्थित सैनिक स्कूल का नाम जनरल विपिन रावत सैनिक स्कूल किया गया है।