
दिल्ली में कोरोना (corona) एक बार फिर तेजी से फैलता जा रहा है। आम आदमी के अलावा नेताओं को संक्रमण अपनी गिरफ्त ले रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल (Chief Minister Kejriwal) के बाद अब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हाेंने बताया कि शुरूआती लक्षण सामने आने के बाद खुद को आइसोलेट (isolate) कर लिया है।
इसकी जानकारी बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने खुद ट्वीट करके दी। मनोज तिवारी ने बताया कि, 2 जनवरी रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था। हल्का बुखार और ज़ुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड रूद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था। टेस्ट में आज पॉज़िटिव आया हूँ। सतर्कता बरतते हुए अपने आप को कल ही आइसोलेट कर लिया था। मनोज तिवारी ने बीते दिनों उनके संपर्क में आए लोगों से कोविड टेस्ट कराने और खुद को आइसोलेट करने की अपील की है।