एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती

नए साल के पहले ही दिन एलपीजी (LPG) उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी आई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG cylinder) की कीमतों में ₹102.50 की कटौती की है। हालांकि घरेलू रसोई गैस (domestic cooking gas) की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले महीने 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाली कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹103.50 प्रति सिलेंडर तक की बढ़ोत्तरी हुई थी।

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम ₹102.50 घटकर ₹1,998.5 हो गया है। मुंबई (Mumbai) में 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर ₹102.50 घटकर ₹1,948.5, कोलकाता (Kolkata) में ₹101 घटकर ₹2,076 और चेन्नई (Chennai) में ₹103.50 सस्ता होकर ₹2,131 हो गया है।

आपको बता दें कि बगैर सब्सिडी वाली 14.2 किलोग्राम की रसोई गैस सिलेंडर के दाम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। राजधानी दिल्ली में बगैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर ₹899.5, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में रसोई गैस क्रमश: ₹899.5, ₹926 रुपये और ₹915.5 पर मिल रहा है।