जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़, 4 आतकी ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में श्रीनगर जिले (Srinagar District) में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ (Encounter) हो गई। यह मुठभेड़ श्रीनगर जिले के बाहरी इलाके पंथा चौक (Pantha Chowk) में कल देर रात बाद शुरू हुई। आतंकियों की ओर से की गई गोलीबारी में चार जवान घायल हो गए। इनमें तीन पुलिसकर्मी व एक सीआरपीएफ जवान शामिल हैं। वहीं इस मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। आईजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के सुहैल अहमद राथर (Suhail Ahmed Rather) के रूप में हुई है। सुहैल जेवान आतंकी हमले में भी शामिल था। उन्होंने बताया कि हमले में शामिल सभी आतंकवादी मारे गए हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी है।