
कल भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 113 रनों से मात दी है। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज (wicket keeper batsman) क्विंटन डी कॉक (quinton de kock) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। हालांकि साउथ दक्षिण अफ्रीका (CSA) बोर्ड ने कहा है कि परिवार के साथ अधिक समय बिताने को लेकर उन्होंने ये फैसला किया है। उन्होंने तुरंत प्रभाव से टेस्ट मैचों से संन्यास लेने का फैसला किया है। आपको बता दें कि वे भारत के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट में नहीं खेलने वाले थे उन्होंने पहले ही इसके लिए फैसला कर लिया था।
डी कॉक ने सीएसए की ओर से जारी एक बयान में कहा, “यह ऐसा फैसला नहीं है जिस पर मैं आसानी से आ गया हूँ।” “मैंने यह सोचने में बहुत समय लिया है कि मेरा भविष्य कैसा होगा, और अब मेरे जीवन में क्या प्राथमिकता होनी चाहिए। अब साशा और मैं इस दुनिया में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं और अपने परिवार को उससे आगे बढ़ाना चाहते हैं। मेरा परिवार मेरे लिए सब कुछ है और मैं अपने जीवन के इस नए और रोमांचक अध्याय के दौरान उनके साथ रहने के लिए समय चाहता हूँ।”
आपको बता दें कि डी कॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए कुल 54 टेस्ट खेले। इस दौरान उन्होंने 38.82 की औसत से 3300 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में डी कॉक के बल्ले से कुल छह शतक और 22 अर्धशतक निकले। वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 141 रन रहा है।