कल रात कनॉट प्लेस में नहीं होगी एंट्री

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी आई है। जिसके चलते कल यानी 31 दिसंबर 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस (Connaught Place) में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो जाएगा। ट्रैफिक पुलिस (traffic police) ने एडवाइजरी जारी कर कहा है 31 दिसंबर की रात 8 बजे से कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाले रास्ते बंद कर दिए जाएंगे, किसी तरह के प्राइवेट और पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Private and public transport) के वाहनों को कनॉट प्लेस की तरफ जाने की इजाजत नहीं होगी। उस रात सीपी में 8 बजे से इनर, मिडिल और आउटर सर्कल में निजी और सार्वजनिक वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। केवल उन लोगों के जिन्होंने रेस्टोरेंट और होटल के लिए प्री बुकिंग करवाई होगी। ऐसे लोगों को अपने पास रसीद रखी होगी।

इसके अलावा लाजपत नगर, साकेत साउथ एक्स, राजौरी गार्डन, द्वारका जैसे उन तमाम इलाकों में जहां फुट फॉल न्यू ईयर सेलिब्रेशन के नाम पर जमा हो सकता है, वहाँ आवश्यकता अनुसार ट्रेफिक डाइवर्जन किया जाएगा। उस रात पुलिस सड़कों पर मुस्तैद रहेगी। विशेष रूप से ट्रैफिक पुलिस तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले लोगों और शराब पीकर ड्राइव करने वालों पर नजर रख उनके खिलाफ एक्शन लेगी।