भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर बीजेपी में हुए शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया (Dinesh Mongia) आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, दिनेश मोंगिया आज दिल्ली में केंद्र में सत्ताधारी पार्टी (Dinesh Mongia to join BJP in Delhi today) की प्राथमिक सदस्यता लेने वाले थे। पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद पंजाब चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने की संभावना है। दिनेश मोंगिया के साथ-साथ फतह जंग बाजवा, हरगोविंद लाधी, कमल बक्सी बीजेपी में शामिल, मधुमित और राजदेव खालसा भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

आपको बता दें कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिनेश मोंगिया ने सितंबर 2019 में क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया था। उन्होंने लंबे समय से टीम से बाहर थे। उन्होंने भारतीय टीम (Team India) के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2007 में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह टीम में जगह नहीं बना पाए। मोंगिया ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ डेब्यू किया था।