बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण विस्फोट

कल बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में भीषण विस्फोट हो गया है। यह हादसा यूनिट के बॉयलर में हुआ। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, 6 लोग घायल भी हुए हैं। ये धमाका नूडल्स बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ। इस धमाका से आसपास के इलाके में जोरदार आवाज हुई। मुजफ्फरपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में ये फूड प्रोसेसिंग यूनिट है, जहां धमाका हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुँची। धमाके की वजह से आस पास की दूसरी फैक्ट्रियों को भी नुकसान हुआ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना में मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

इस हादसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने को मंजूरी दे दी है। वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। पीएम मोदी ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की।