बांग्लादेश के झलकोटी जिले दर्दनाक हादसा

बांग्लादेश (Bangladesh) के झलकोटी जिले (Jhalkoti district) में एक बड़ा दर्दनाक हादसा (tragic accident) हो गया। यहाँ के झलकोटी जिले के एक फेरी में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक आग लगने से फेरी में सवार 41 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 140 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। झलोकाटी जिले के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद नजमुल आलम (Mohd Najmul Alam) ने बताया कि फेरी में करीब 1,000 लोग सवार थे। फेरी ढाका से बरगुना जिले की तरफ जा रही थी। हादसा बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 200 किमी की दूरी पर हुआ। ज्यादातर लोगों की मौत आग में झुलसने से हुई है। जबकि कुछ लोग जान बचाने के लिए नदी में कूद गए थे। पानी गहरा होने के कारण उनकी मौत हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, मोइनुल इस्लाम ने कहा कि प्राथमिक जांच के तौर पर पता चला है कि आग फेरी के इंजन में लगी थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।