
गुजरात (Gujarat) के वडोदरा जिले (Vadodara) में आज एक केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में भयानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 15 लोग इस विस्फोट के चलते बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीमें पहुँची। घटना को लेकर प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। सभी घायलों के उचित उपचार हेतु उन्हें एम्बुलेंस द्वारा जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं अभी पुलिस द्वारा मृतक लोगों की शिनाख्त की जा रही है। ब्लास्ट हुई केमिकल फैक्ट्री का स्वामित्व कैंटन लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Laboratories Private Limited) के पास है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।