उत्तर-प्रदेश में नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के चलते लगाया गया नाइट कर्फ्यू

देश के 17 राज्यों में कोरोना (corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) फैल चुका है। इसी बीच उत्तर-प्रदेश में कल यानी 25 दिसंबर से प्रदेशव्यापी नाईट कर्फ्यू (night curfew) लगा दिया गया है। योगी सरकार ने आज बड़ा फैसला लेते हुए यह आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक पूरे प्रदेश में 25 दिसंबर से कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया जाएगा। हर दिन रात के 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू होगा। इस दौरान शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ अधिकतम 200 लोगों को ही समारोह में शामिल होने की अनुमति होगी। वहीं इस कार्यक्रम की सूचना आयोजनकर्ता को स्थानीय प्रशासन को देना अनिवार्य होगा।