आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन की तारीख का ऐलान

आईपीएल प्रेमियों (IPL lovers) के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन की तारीख लगभग पक्की हो गई है। आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (Players Auction) अब 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। इससे पहले, ऐसी खबरें आई थी कि आईपीएल की मेगा नीलामी का आयोजन सात और आठ फरवरी को करेगा। लेकिन अब लेकिन क्रिकबज ने आईपीएल अधिकारियों के हवाले से कन्फर्म किया है कि प्रत्येक फ्रेंचाइजी को तारीखों की जानकारी दी गई है।

आज सुबह बैठक के दौरान, बीसीसीआई (BCCI) अधिकारियों ने इस बात पर भी जोर दिया इंटरनेशनल मैचों के साथ टकराव होने के बावजूद नीलामी होगी। नीलामी के दौरान भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज होगी। बोर्ड ने फ्रेंचाइजी को आश्वासन दिया कि मैच का नीलामी पर कोई असर नहीं पड़ेगा और दोनों तय कार्यक्रम के अनुसार चलेंगे।