देश में तेजी से फैल रहा है ओमिक्रॉन

देश में ओमिक्रॉन (omicron) तेजी से फैल रहे है। आज दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजधानी में ओमिक्रॉन संक्रमण के 6 नए केस सामने आए हैं, इसके साथ ही दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 28 हो गई है और पूरे देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कुल 165 मरीज हो गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में मिले 28 मरीजों में से 12 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं और अभी 16 ओमिक्रॉन संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्‍यादा 54 ओमिक्रॉन संक्रमित हैं। जबकि तेलंगाना में 20, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14, गुजरात में 9, केरल में 15, उत्तर प्रदेश में दो, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक व्यक्ति में ओमिक्रॉन मिला है।