ऐश्वर्या राय बच्चन ईडी में पूछताछ के लिए आज नहीं होंगी पेश

पनामा पेपर लीक (panama paper leak) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को समन भेजा है। ईडी के मुताबिक, आज भी ऐश्वर्या राय बच्चन पूछताछ में शामिल नहीं होंगी, ईडी जल्द ही उनको नया समन जारी करेगी।

आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन को दो बार पहले भी बुलाया गया था, लेकिन दोनों ही बार उन्होंने नोटिस को स्थगित करने की गुजारिश की थी। ये गुजारिश पनामा पेपर्स लीक की जाँच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम के समक्ष की गई थी। इस मामले में हाल ही में ईडी ने अभिषेक बच्चन को भी समन किया था।