महाराष्ट्र (Maharashtra) के नवी मुंबई (Navi Mumbai) में घनसोली स्थित एक स्कूल में कोरोना का कहर बरपा है। यहाँ 8वीं से 12वीं कक्षा के 16 बच्चों में कोरोना संक्रमण (corona infection) की पुष्टि हुई है। ये सभी छात्र वाशी में कोविड देखभाल केन्द्र में भर्ती हैं। खास बात है कि इस स्कूल में 500 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। सभी छात्रों की जांच की जानी है। महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के 8 नए मामले मिले हैं। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है। मरीजों की संख्या के लिहाज से महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान महाराष्ट्र सबसे प्रभावित राज्य था।