
राजधानी दिल्ली (Delhi) से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज सुबह दिल्ली के आईटीओ (ITO) के पास एक भीषण सड़क हादसा (Accident In Delhi) हो गया। इसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है। आईटीओ के पास रिंग रोड पर यह हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक एक कंटेनर ऑटो पर गिर गया। ये दुर्घटना की इतनी जबरदस्त थी कि इसकी चपेट में आकर चार लोगों ने मौके ही दम तोड़ दिया। हादसे की चपेट में आए ऑटो में चार लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं इस भीषण हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि अब तक हादसे की वजह भी सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कंटेनर चालक अपना नियंत्रण खो बैठा था। पुलिस इश मामले की जाँच कर कर रही है।