दिल्ली में एक दिन में आए ओमिक्रॉन के 10 नए मामले

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में कोरोना (corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) ने सभी को चिंतित कर रखा है। देश में भी ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने आज कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर बुलेटिन जारी किया। इसमें उन्होंने बताया दिल्ली में ओमिक्रॉन के 10 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद राजधानी में इस वेरिएंट के कुल मरीजों की संख्या 20 हो गई है।

कोरोना वायरस का खतरनाक स्वरूप ओमिक्रॉन अबतक देश के 11 राज्यों में फैल चुका है। देश में अब-तक ओमिक्रॉन संक्रमण के 97 मामले सामने आ चुके हैं। ओमिक्रॉन के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले मिले हैं, यहाँ 32 मामले सामने आ चुके हैं। राजस्थान में 17, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 20, केरल में 5, गुजरात में 5, कर्नाटक में 8, तेलंगाना में 7, बंगाल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और चंडीगढ़ में 1-1 मामले सामने आ चुके हैं।