
गुजरात (Gujarat) के एक कैमिकल फैक्ट्री (chemical factory) में हुए भीषण विस्फोट (horrific explosion) हो गया। फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लग गई। यह घटना पंचमहल के पास हुआ है, जहाँ 4 लोगों की मौत की खबर है, वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पंचमहल की एसपी (SP) लीना पाटिल ने कहा कि विस्फोट घोघंबा तालुका के रंजीतनगर गांव के पास स्थित गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (GFL) की केमिकल फैक्ट्री में सुबह करीब 10 बजे हुआ। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुँच चुकी हैं और बचाव कार्य चल रहा है।
मौके पर पहुंचे अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के बाद फैक्ट्री में आग लग गई। घायल हुए लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया। उनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर हैं। पाटिल ने कहा कि इस केमिकल प्लांट में फंसे लोगों की तलाश की जा रही है।