
देश में अब शादी (Marriage) की उम्र में बदलाव होने वाला है। अब बेटियों की शादी (daughters marriage) की उम्र 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करने की तैयारी में मोदी सरकार (Modi government) है। जानकारी के मुताबिक, इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इसके लिए केंद्र सरकार मौजूदा कानूनों में संशोधन करेगी। आपको बता दें कि साल 2020 के 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने इस मुद्दे का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि बेटियों को कुपोषण से बचाने के लिए जरूरी है कि उनकी शादी उचित समय पर हो। पुरुषों के लिए यह उम्र 21 वर्ष ही है।