जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों मुठभेड़

आज जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam District) में सुरक्षा बलों (security forces) और आंतकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। इसकी जानकारी पुलिस ने दी है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में कल रात घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियाँ चलाईं, जिस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की शिनाख्त करने और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे किस आतंकवादी संगठन से जुड़े थे। पूरे इलाके का सर्च ऑपरेशन (search operation) जारी है।