
तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे (Tamil Nadu helicopter accident) में अकेले जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Varun Singh) का आज सुबह निधन हो गया है। एक बयान में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने बताया, ‘भारतीय वायुसेना को बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए गहरा दुख हो रहा है। उनका आज सुबह निधन हो गया है। वह 08 दिसंबर को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए थे। भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।’
आपको बात दें कि जब यह हादसा हुआ तक हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे, जिसमें सीडीएस रावत की पत्नी समेत 13 लोगों की मौत पहले ही हो चुकी थी। अब हादसे के एक सप्ताह के अंदर ही ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी निधन हो गया। वह बुरी तरह से झुलस चुके थे और अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे।