जल्द खुल सकते है स्कूल

देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोरोना वायरस (corona virus) के चलते पहली और दूसरी लहर ने बच्चों की पढ़ाई पर ब्रेक लगा दिया था। वहीं, अब कोरोना की दूसरी लहर की समाप्ति के बाद वायु प्रदूषण और कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉम (Variant Omicrom) का भी प्रकोप बना हुआ है। वायु प्रदूषण में कमी आ रही है ऐसे में सरकार एक बार फिर स्कूल खोलने पर विचार कर रही है। हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण पर हुई रिव्यू मीटिंग में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्कूलों को खोलने का फैसला शीतकालीन अवकाश के बाद लिया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक कक्षा 6 और उससे ऊपर की क्लासेज को जल्द शुरू किया जा सकता है। जबकि प्राइमरी क्लासेज 20 दिसंबर से शुरू हो सकती हैं।