![7](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/12/7-3-696x497.jpg)
कल शाम जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) शहर के बाहरी इलाके में आतंकियों ने पुलिस की बस पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। जिसमें पुलिस के दो जवान शहीद हो गए और 12 अन्य घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। दहशतगर्दों की धरपकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना कल शाम को पंथा चौक इलाके के जेवन में हुई। शाम करीब छह बजे जब जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस की नौवीं बटालियन के जवानों को लेकर बस जेवन स्थित पुलिस ट्रेनिंग कैंप के करीब पहुँची। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे तीन से चार आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। जब तक जवान मोर्चा संभालते आतंकी बस पर घातक हमले को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू कर दिया है।