आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने काशी विश्वनाथ धाम(Kashi Vishwanath Dham) के पहले चरण का उद्घाटन (Inauguration) किया। अपने निर्वाचन क्षेत्र आने के बाद मोदी ने काल भैरव (Kaal Bhairav) मंदिर में पूजा अर्चना की और गंगा नदी में डुबकी लगाई। वह वहाँ से पवित्र गंगाजल लेकर भगवान शिव () का जलाभिषेक करने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर आए। काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन से पहले मोदी ने एक प्रार्थना समारोह में हिस्सा लिया। जिसके बाद उन्होंने इस परियोजना में कार्य करने वाले मजदूरों पर उनके कार्य के लिए आभार व्यक्त करने के लिए गुलाब की पंखुड़िया बरसाई। वह समूह तस्वीर के लिए उनके साथ बैठे।
आरको बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम परियोजना करीब पांच लाख वर्ग फीट में फैली हुई है और गंगा नदी को काशी विश्वनाथ मंदिर से जोड़ती है और इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधाओं का विकास किया गया है। इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath), भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और देशभर से आए साधु संत भी मौजूद थे।