मेक्सिको में भीषण सड़क हादसा, 49 की मौत

कल मेक्सिको (Mexico) के दक्षिणी हिस्से (southern part) में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, ये हादसा उस वक्त हुआ जब दक्षिणी मेक्सिको के चियापास प्रांत से होकर गुज़र रहा एक ट्रक घुमावदार मोड़ पर पलटने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस ट्रक में सौ से ज़्यादा लोग मौजूद थे जिनमें से ज्यादातर मध्य अमेरिकी देशों के प्रवासी थे। इस हादसे में अब तक 49 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है. वहीं, 58 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।