खत्म हुआ किसान आंदोलन

एक साल से भी ज्यादा समय से चल रहे किसान आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की लंबी बैठक के बाद किसान आंदोलन ख़त्म (Farmers Protest Ended) होने का ऐलान किया है। किसान दिल्ली बॉर्डर 11 दिसंबर तक खाली कर देंगे। आज सुबह सरकार की तरफ से आधिकारिक चिट्ठी मिलने के बाद दोपहर को किसानों की मीटिंग हुई जिसके बाद किसानों का आंदोलन ख़त्म करने का फैसला किया है। 10 दिसंबर यानी कल के दिन किसान हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए जवानों और सीडीएस (CDS) बिपिन रावत (Bipin Rawat) के अंतिम संस्कार के चलते खुशियां नहीं मनाएंगे और शोक सभा करेंगे। 11 दिसंबर को दिल्ली बॉर्डर पर जश्न होगा और किसान अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो जाएंगे।

किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) कहा कि फ़िलहाल आंदोलन को स्थगित कहा जाए क्योंकि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो फिर से ये शुरू किया जा सकता है।