
गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot) में एक शख्स ने अपने भाई की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, दोनों भाईयों में मामूली बहस हुई थी। जिसके बाद अपने भाई की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब आरोपी अपनी माँ से फोन पर बात कर रहा था और पीड़ित ने अपने भाई से फोन सौंपने के लिए कहा। इसपर विवाद शुरू हो गया और बहस बढ़ गई। जिसके बाद एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी। मृतक की उम्र 22 वर्षीय थी। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।