अब तक 23 देशों में फैला कोरोना का नया वैरिएंट

कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि ये वैरिएंट अब तक 23 देशों में फैल चुका है। इसके अन्य देशों को प्रभावित करने की भी पूरी आशंका है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के 6 में से पांच क्षेत्रों से अब तक 23 देशों से ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सामने आ गए हैं। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अधनोम ने यह भी आशंका जताई है कि यह वैरिएंट अभी कहीं ज्यादा देशों में फैलेगा।

कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट एकदम से दुनियाभर में चिंता का विषय बन गया है। कई हेल्थ एक्सपर्ट्स ने ओमिक्रॉन को डेल्टा वैरिएंट से भी घातक बताया है। ओमिक्रॉन के चलते दुनिया के कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका यात्रा को सीमित कर दिया है। यह वैरिएंट वैक्सीन (Vaccine) लगवा चुके लोगों के बीच भी तेजी से फैल रहा है।