
काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Dham Corridor) के उद्घाटन (Inauguration) की तारीख पुष्टि हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 13 दिसंबर को काशी कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। ये शिलान्यास बाबा विश्वनाथ की मुक्ति का पर्व हैं। साथ ही पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर पूर्व की सरकारों का सहयोग मिलता तो आज वो लोकार्पण कर रहे होते। 8 मार्च 2019 को शिलान्यास के बाद दो साल के भीतर ही अब पीएम मोदी का महत्वकांक्षी परियोजना काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तैयार हो चुका है। खरमास शुरू होने के ठीक पहले 13 दिसम्बर को पीएम मोदी विश्वनाथ कॉरिडोर को लोकार्पित करेंगे।
2022 यूपी विधान सभा चुनाव के ठीक पहले उद्घाटन पर इसे एक सियासी प्रयोग के तौर पर भी देखा जा रहा है। उद्घाटन के साथ ही पीएम मोदी विकास के साथ सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के अपने एजेंडे का भी साफ सन्देश देंगे।