
कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क में भारत-न्यूजीलैंड (India-New Zealand) का टेस्ट क्रिकेट (test cricket) मैच खेला जा रहा है। इस बीच भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भारत टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। आज कानपुर में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के पाँचवें और अंतिम दिन उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 80 टेस्ट मैचों में 419 विकेट लिए है। इसी के साथ उन्होंने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को पछाड़ दिया है। टेस्ट क्रिकेट में हरभजन के नाम 417 विकेट दर्ज है।
आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में अब अश्विन से आगे सिर्फ दो भारतीय गेंदबाज हैं। भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबल (Anil Kumble) हैं। उनके नाम 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट दर्ज है। वहीं दूसरे नंबर पर कपिल देव (Kapil Dev) का नाम है जिन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट लिए हैं। अश्विन कपिल देव का रिकॉर्ड तो आसानी से तोड़ देंगे लेकिन कुंबले के रिकॉर्ड को पार करने में उन्हें लंबे समय तक अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी।