दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर खराब, लोगों का घुट रहा है दम

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) फिर लोगों का दम घुटने (suffocate) लगा है। दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। 24 घंटे में दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 को पार कर गया। फरीदाबाद की हवा भी इसी श्रेणी में रही। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद व गुरुग्राम का प्रदूषण बेहद खराब स्तर के उच्चतम श्रेणी में था। वहीं, हवा में ताजगी कम और प्रदूषण ज्यादा होने के कारण हर वर्ग के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषण पर काम करने वाली एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन हवा की चाल में मामूली इजाफा होने से प्रदूषण छंटेगा, लेकिन बेहद खराब ही बनी रहेगी।

कहा जा रहा है कि सोमवार से ही हवा की रफ्तार कुछ बढ़ने और प्रदूषण छंटने के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के बाद यानी सोमवार से हवा चलने के आसार हैं, इससे निश्चित रूप से वायु प्रदूषण से हल्की राहत मिलेगी।