
टेक्नो (TECNO) ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 8 (TECNO SPARK 8) का नया 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में पेश कर दिया है। इससे पहले कंपनी स्मार्टफोन के दो स्टोरेज वेरिएंट भारतीय बाजार में उतार चुकी हैं। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टेक्नो स्पार्क 8 स्मार्टफोन में एचडी प्लस डॉट नॉच और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस फोन को तीन रंगों में खरीदा जा सकता है।
इस फोन में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इससे पहले लॉन्च हुए 2GB रैम वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये और 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपये रखी गई है।